सिम्स के टीबी वार्ड के अंदर अचानक धुआं भरने से मरीजों में मची अफरा-तफरी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, February 22, 2022



 सिम्स के टीबी वार्ड के अंदर अचानक धुआं भरने से मरीजों में मची अफरा-तफरी

बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । सिम्स के टीबी वार्ड के अंदर अचानक धुआं भर गया। इसके चलते टीबी के मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनकी हालत देखकर मरीज के परिजन भी घबरा गए और शोर मचाने लगे। इसके चलते मरीज और परिजन में हड़कंप मच गया। उन्हें लगा कि वार्ड में आग लग गई है। आवाज सुनकर गार्ड और स्टॉफ पहुंचे। उन्होंने परिजन की मदद से मरीजों को वार्ड से बाहर निकाला। फिर इस घटना की जानकारी नगर सेना के दमकल शाखा को दी गई। दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर में आग को काबू में कर लिया।सिम्स अस्पताल के टीबी वार्ड के पास कचरे के ढेर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। धुआं देखकर मरीजों में अफरा-तफरी मच गई।

 इसके चलते वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गयाl लगभग 1 घंटे तक मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा|

No comments:

Post a Comment