अंतराज्यीय सायबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, February 8, 2022



अंतराज्यीय सायबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता।

ए.टी.एम. कार्ड का नम्बर और ओटीपी पूछकर करते थे घटना को अंजाम

'जावेद खान' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






जिला सरगुजा में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अजय यादव,

पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले तथा अति पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के

मार्गदर्शन में सायबर फॉड के मामलों पर लगातार कार्यवाहियों की जा रही है। इसी क्रम में

थाना सीतापुर के अपराध कमाक 227 / 2021 की प्रार्थिया श्रीमती सुशीला टोप्पो जिनके साथ

एटीएम कार्ड का 16 डिजिट का अंक एक्सपायरी डेट तथा सीबीवी नंबर पुछकर तदुपरात

ओटीपी नंबर पुछकर सायबर ठगों के द्वारा 40,000/- रूपये की ठगी की गई थी। जिस पर

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी सीतापुर श्री चन्द्रकान्त गर्वना, सायबर सेल

नोडल अखिलेश कौशिक के द्वारा आरोपियों की पत्ता तलाश हेतु टीम झारखण्ड, पश्चिम बंगाल

की ओर भेजी गई। जहां धनबाद तथा आसन सोल जिले के बार्डर में आरोपी पकज रोहिदास,

सुमित रोहिदास और रोहित रोहिदास को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपियों के कब्जे से

कुल 8 नग मोबाईल फोन की बरामदगी हुई। पूछताछ करने पर आरोपीगणों के द्वारा बताया

गया कि उनके द्वारा किसी भी राज्य के किसी मोबाईल सर्विस प्रोवाईडर के द्वारा जारी

मोबाईल नंबरस की शुरूआती 4 अको को गुगल में सर्च करके पता कर लिया जाता है उसके

उपरांत अगले 6 डिजिट उनके द्वारा रेन्डमली डाले जाते है जिस भी व्यक्ति को काल लगता

है उसे वे कहते है कि आपका एटीएम ब्लाक हो गया है उसे दुबारा चालु करना है तो कार्ड

के पिछे का 16 डिजिट का अंक एक्सपायरी डेट तथा सीवीवी नंबर बताये उसके बाद

मोबाईल वालेट कम्पनियों के वेबसाईट में जाकर पैसे की ठगी कर ली जाती है। तीनो

आरोपियों के द्वारा अब तक भारत के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों नागरिकों से लाखों रूपये की

धोखाघडी किया गया है। अरोपियों के द्वारा ठगी से कमाए पैसों से जमीन खरीदना घर

बनाना कार खरीदना इत्यादि बताया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक

रिमाण्ड हेतु आज दिनांक 08/02/2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता

है।


सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरी विदया भुषण भारद्वाज,

सरफराज फिरदौसी, रूपेश नारंग, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक ऐहसान

फिरदौसी, विमल कुमार, अतुल सिंह, रिंकु गुप्ता, दिगपाल सिंह, अनुज जायसवाल, सुयश

पैकरा, जितेश साहु, राजकुमार यादव का उल्लेखनिय योगदान रहा।



अपनें आस पास के खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करवानें के लिए सम्पर्क करें…

मो. नं. +91 8349 41 28 76, (9009153712 - संपादक) 

✍…जावेद खान, अंबिकापुर सरगुजा जिला ब्यूरो प्रमुख…

No comments:

Post a Comment