हत्या के प्रयास के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 7, 2022

 हत्या के प्रयास के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की आशंका पर दिया घटना को अंजाम

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





प्रार्थिया रजनमति ने थाना बैकुण्ठपुर आकर दिनांक 05/02/2022को रिपोट दर्ज कराई कि उसके पति राजू साहू को आरोपी अनिल पैंकरा और रूपेश उर्फ छोटू सिंह रात में करीब 9/45 बजे काम करके  घरआ रहा था तभी उसके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर घात लगाकर टागी से हमला कर दिए शोर करने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। राजू के सिर व हाँथ में टांगी के वॉर से गंभीर चोट आया है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रही है रिपोर्ट दर्ज कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तवरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर टीम गठित कर लगातार फरार आरोपियों  की पतासाजी की गई जो आज दिनांक 06/05/2022 को मुख्य आरोपी अनिल पैंकरा को उसके निवास ग्राम खैरि डकई पारा से गिरफ्तार किया गया व सहआरोपी रूपेश सिंह को उसके निवास ग्राम महो रा नवापारा से गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अनिल की पत्नी के साथ राजू के अवैध संबंध होने की आशंका पर राजू साहू को जान से मारने की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिए घटना में प्रयुक्त टांगी व घटना के समय पहने कपड़े और मोटर सायकल को उनके बताए श्थान से गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज गया।

No comments:

Post a Comment