छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने मनाई नेताजी सुभाष बोस की जयंती।
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया।
समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव घर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहां देश को स्वाधीन कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जीके महत्वपूर्ण भूमिका रही भारतवर्ष के सभी लोग आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हैं एवं देश के लिए उन्होंने जो कुर्बानी दी भारतवर्ष के लोगों से पूरे जीवन भर नहीं भूल सकते। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की देश प्रेम की जज्बा देश के हर इंसान के अंदर होना चाहिए देश प्रेम रहना बहुत जरूरी है। ए के गांगुली जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पल्लव धर पार्थो चक्रवर्ती ए के गांगुली सीपी शर्मा ए के शर्मा , एके दत्ता , पी वी राव , कल्पना डे इशिता धर , नारायण डे सहित समाज के सजातीय बंधु गण उपस्थित थे।।।
No comments:
Post a Comment