युवती के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने वाले शातिर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जावेद खान' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
गांधी नगर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पिडीतल के द्वारा थाना गांधीनगर में उपस्थित होकर लिखीत आवेदन पत्र पेश कर दिनांक 09.11.2021 रिर्पोट दर्ज करायी की अज्ञात आरोपी के द्वारा पिडीता के नाम से फेक फेसबुक, इस्टाग्राम का आईडी बनाकर तथा व्हाटसप पर पिडीता के अश्लील बनाकर फोटो को पोस्ट कर रहा है तथा अश्लील मैसेज कर रहा है तथा बदनाम करने की धमकी दे रहा है कि रिर्पोट पर थाना गांधीनगर में अप0क0 647 / 2021 धारा 509 ख भादवि आईटी एक्ट की धारा 67 ए पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो दौरान विवेचना महिला सबंधी अपराधो के तत्काल निराकरण के तारत्मय में श्रीमान पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमित तुकाराम कार्बले व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री विवेक शुक्ला महोदय के दिशा निर्देशन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व टीम घठीत कर आरोपी के पते पर नई दिल्ली जाकर साबयर सेल की मदद से आरोपी सुधीश मिश्रा आ० सतीश मिश्रा उम्र 24 वर्ष निव्वक्सी डिक्सीर थाना उमरी बेगमगंज जिला गोंडा उ०प्र० हा०मु० लक्ष्मीनगर नई दिल्ली को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जो पुछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया आरोपी सुधीश मिश्रा आ सतीश मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी डिक्सीर थाना उमरी बेगमगंज जिला गोंडा उoप्रo हा०मु० लक्ष्मीनगर नई दिल्ली को गिर० किया गया तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकडा, निरीक्षक सुधीर मिंज, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, दिलीप दुबे, अभिषेक पाण्डेय, आर० इम्तयाज अलि, नरेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, अमृत सिंह, सतेन्द्र दुबे, साबर सेल की टीम उप निरी० विद्यया भुषण भारद्ववाज, प्र० आर० भोज राज पासवान, सुधीर सिंह सुयश पैकरा, अनुज जायसवाल, अंशुल शर्मा सक्रिय रहे।
अपनें आस पास के खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करवानें के लिए सम्पर्क करें…
मो. नं. +91 8349 41 28 76, (9009153712 - संपादक)
✍…जावेद खान, अंबिकापुर सरगुजा जिला ब्यूरो प्रमुख…
No comments:
Post a Comment