सतनामी समाज के लोगो ने दिन दहाड़े लुट के संबंध में मस्तुरी थाना प्रभारी व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया...
मस्तुरी से गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः पिछले गुरुवार 13/01/2022 को मस्तुरी थाना अंतर्गत ग्राम लिमतरा में दिन दहाड़े सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस सचिव व जनप्रतिनिधि टाकेश्वर पाटले के घर घुसकर घुसपैठ नकाबपोश लुटेरों ने महिलाओं को चाकू और बंदूक के नोक पर बंदी बनाकर लाखों रुपये और सोने चांदी की जेवरात को नकाबपोश लुटेरे फरार हो गए।
ग्राम लिमतरा में ही कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदात बढती जा रही है गांव के ही एक किसान के घर से करीब 65 कट्टी धान घर से ही चोरों ने चोरी कर पार हो गए गांव के ही किसान के करीब40/45 बकरीयों को भी चोरों ने पार दिया लगातार हो रही चोरी की वारदात से ग्रामीण बहुत परेशान नजर आ रहें है जिसकी सूचना मस्तुरी थाना में लोगों ने दिया लेकिन मस्तुरी पुलिस इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है।
इस संबंध में आज दिनांक15/01/2022 शनिवार को गुरू बालकदास चौक मोहतरा में सतनामी समाज के लोगों के द्वारा बैठक किया गया और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला सचिव टाकेश्वर पाटले के घर दिन दहाड़े महिलाओं को बंधक बनाकर लुट के संबंध में चर्चा कर मस्तुरी थाना प्रभारी व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित न्याय के लिए मांग करने का निर्णय लिया गया न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने के लिए सहमति प्रदान किया।
इस बैठक में समाज के प्रमुख सुखराम खुंटे अध्यक्ष मिनीमाता प्रबंधन समिति पचपेडी चंदराम बर्मन, बूंदराम जांगडे, दिलेश घृतलहरे, धनंजय महिलांगे,उदय भार्गव, विश्वजीत सिंग अनंत झडीराम मधुकर सहित मस्तुरी क्षेत्र के सभी सतनामी समाज उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment