पुलिस वैक्सिनेशन : शासन प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस विभाग ने भी पुलिसकर्मियों को प्रिकॉशन डोज के रूप में बूस्टर डोज देने की शुरुआत कर दी है
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । इसकी शुरुआत मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन में एसएसपी पारुल माथुर के द्वारा की गई।जिन्होंने सर्वप्रथम खुद कोरोना का बूस्टर डोज लगाया,,इसके पश्चात सीएसपी स्नेहिल साहू एवं सीएसपी मंजू लता बाज समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने प्रिकॉशन के रूप में कोरोना का तीसरा डोज यानी कि बूस्टर डोज लगाया।जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिन पुलिसकर्मियों ने अपना प्रथम और द्वितीय टीकाकरण करवा लिया है साथ ही जिनकी 9 महीने की अवधि पूरी हो गई है उन्हें प्रिकॉशन के रूप में तीसरा डोज यानी कि बूस्टर डोज पुलिस लाइन स्थित मल्टी स्पेशियलिटी क्लिनिक में लगाया जा रहा है।ऐसा नहीं कि पुलिस लाइन के क्लीनिक में केवल बूस्टर डोज ही लगाया जा रहा है।बल्कि यहां जिन्होंने अपना पहला डोज या दूसरा डोज नहीं लगाया है उन पुलिसकर्मियों एवं पुलिस के परिवारों को भी टीकाकरण करने का कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग से यह चर्चा भी करेगी की वे यहां 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को भी टीकाकरण लगाएं।हालांकि इसके लिए कई प्रक्रियाएं होती है जिस पर स्वास्थ्य विभाग के सुझाव के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment