गलत हरकत में नाकाम 54 वर्षीय अधेड़ ने 4 लड़कियों को कर दी हत्या : गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 11, 2022

 

गलत हरकत में नाकाम 54 वर्षीय अधेड़ ने 4 लड़कियों को कर दी हत्या : गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


फरीदाबाद। 22 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी सिंहराज ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरफ्तार आरोपी सिंहराज के रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक सीरियल किलर है जो इससे पहले भी तीन नाबालिग लड़कियों की हत्या कर चुका है। डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने बताया कि दिनांक 31 दिसंबर को आरोपी ने 22 वर्षीय लडक़ी को सेक्टर 17 नहर के पुल के पास ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर आरोपी ने उसका भी गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसके शव को झाडिय़ों में फेंक दिया।


इस मामले में शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था बाद में युवती की डेड बॉडी मिलने पर हत्या की धाराएं लगाने के बाद इस केस की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी गई थी। सेक्टर 17 नहर पुल के पास झाडिय़ों से युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसीपी क्राइम की अगुवाई में गठित की गई टीम ने पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को फरीदाबाद के वजीरपुर मास्टर रोड से काबू किया गया।


पुलिस पूछताछ में जसाना गांव के रहने वाले 54 वर्षीय आरोपी सिंहराज ने बताया कि वह सिटी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करता था। आरोपी युवती को पिछले करीब एक-दो साल से जानता था। दिनांक 31 दिसंबर को जब युवती ओल्ड सब्जी मंडी से ऑटो में बैठकर चली तो आरोपी ने उसे 17-18 सेक्टर के चौक पर बुला लिया। वहां से आरोपी युवती को सेक्टर 17 पुल के पास ले गया छेड़छाड़ की कोशिश की तो युवती ने विरोध किया जिस पर गला दबाकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन अपने साथ लेकर फरार हो गया था ।


आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड बहुत पुराना है जिसमें उसने वर्ष 1986 में अपने चाचा तथा उसके बेटे की हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार गया था। इस संबंध में थाना छांयसां में मुकदमा दर्ज है। वर्ष 2019 में दिसंबर माह में चाय की रेहड़ी लगाने वाली वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ आपत्तिजनक हरकत करने की कोशिश की थी। लडक़ी द्वारा शोर मचाने पर आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर उसके शव को आगरा नहर में फेंक दिया। इसी प्रकार आरोपी ने अगस्त 2020 में नाबालिग लडक़ी के साथ गलत हरकत की, शोर मचाने पर गला दबाकर हत्या करके शव को आगरा नहर में फेंक दिया। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने जून 2021 में फिर एक नाबालिग लडक़ी को अपना शिकार बनाया, गलत हरकत करने की कोशिश की शोर करने पर आरोपी ने उसका भी गला दबाकर ह्त्या कर दी तथा शव को आगरा नहर में फेंक दिया। मामले की तफ्तीश एसीपी क्राइम द्वारा की जा रही है पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को कल अदालत मे पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment