नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, January 29, 2022



नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुर । नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ करने वाला फरार आरोपी सिविल लाईन पुलिस की गिरफ्त में आरोपी घटना के बाद से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था, आरोपी को छेड़छाड एवं पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

नाम आरोपी – योगेश सारथी उर्फ बूटरू पिता परदेशी सारथी उम्र 23 वर्ष सा0 जरहाभाठा मिनी बस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी  सिविल लाईन बिलासपुर का दिनांक 17.10.21 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17. 10.21 के रात करीबन 8:30 बजे मिनी बस्ती का बुंटरू सारथी शराब के नशे में प्रार्थी की नाबालिग बच्ची के कपडे को फाड कर गंदी हरकत करने का प्रयास किया गया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के आरोपी योगेश सारथी उर्फ बूटरू घटना दिनांक से फरार चल रहा था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के निर्देशन में श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमान् उमेश कश्यप एवं सीएसपी सिविल लाईन बिलासपुर श्रीमती मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन शनिप रात्रे के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन से टीम गठित कर फरार आरोपी का पतातलाश किया जा रहा था पुलिस टीम को आज दिनांक को मुखबीर से सूचना मिला कि फरार आरोपी योगेश सारथी उर्फ बूटरू जरहाभाठा के आसपास घूम रहा है जिस पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर रवाना होकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर दिनांक घटना समय को अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी योगेश उर्फ बूटरू सारथी के द्वारा नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ कर लैंगिक उत्पीड़न करना पाये जाने से आरोपी योगेश सारथी उर्फ बूटरू पिता परदेशी सारथी उम्र 23 वर्ष सा0 जरहाभाठा मिनी बस्ती थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 को धारा 354 भादवि एवं पाक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर तक न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सनिप रात्रे, उप निरी0 धर्मेन्द्र वैष्णव, आर0 संजय नारंग एवं मनोज बघेल की भूमिका सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment