महिलाओं को बंधक बनाकर ढाई लाख नगदी और तीन लाख के जेवरात ले भागे डकैत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, January 13, 2022

 

महिलाओं को बंधक बनाकर ढाई लाख नगदी और तीन लाख के जेवरात ले भागे डकैत

मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरीःजिला कांग्रेस कमेटी सचिव टाकेश्वर पाटले के घर गुरुवार को दिनदहाड़े डकैती की वारदात हो गई हथियार लेकर घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बना दिया और बंदूक दिखाकर अलमारी में रखे गहने नगदी लेकर भाग निकले वारदात के समय टांकेश्वर पाटले मंदिर गए हुए थे वापस लौटने पर उन्हें डकैती की जानकारी हुई पाटले ने बताया कि डकैत अलमारी में रखे ढाई लाख रुपए नकदी और करीब ₹300000 कीमत के जेवरात ले गए उन्होंने यह भी कहा कि उनके और उनके परिवार के साथ किसी की दुश्मनी नहीं थी की डकैती की वारदात को अंजाम दे डकैती की सूचना मिलने पर आईजी रतनलाल डांगी और एसएसपी पारुल माथुर के साथ ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच गई है मामले की जांच की जा रही है साथ ही डकैती की घटना को अंजाम देने वाले लोग घटना के बाद किस तरफ भागे हैं इसकी भी पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है घटना गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है घटना के समय टांकेश्वर पाटले मंदिर गए हुए थे उसी समय 8 से 9 की संख्या में हेलमेट व मास्क लगाए बदमाश पहुंचे और बंदूक दिखाकर महिलाओं को धमकाने लगे डकैतों ने उनके हाथों को रस्सी से बांध दिया इसके बाद अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ ही नगदी लूटकर फरार हो गए उनके जाने के बाद वारदात की सूचना टकेश्वर पाटले को दी गई इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई इसके साथ ही कंट्रोल रूम में सभी थानों में नाकेबंदी के लिए पॉइंट गया है डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर व थानेदार हरकत में आ गए शहर के साथ ही आउटर में सघन नाकेबंदी की जा रही है पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि डकैत किस वाहन से आए थे और किधर से भागे हैं। 


No comments:

Post a Comment