प्रधान पाठक पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर होगा विशाल जन आंदोलन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 18, 2022


प्रधान पाठक पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर होगा विशाल जन आंदोलन

प्रदेशभर के सामाजिक और कर्मचारी संगठन हुए लामबंद

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुर :-राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 40 हजार पदों पर पदोन्नति किया जा रहा है जिसमें सहायक शिक्षक से शिक्षक और प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के साथ शिक्षक से व्याख्याता और मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति किया जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग काफी आक्रोशित है इसी मुद्दे को लेकर आज दिनांक 17 जनवरी दिन सोमवार को प्रदेश के आरक्षित वर्ग के समस्त सामाजिक और अधिकारी,कर्मचारी संगठनों का अतिआवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें जिसमें सर्वसम्मति से राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे बिना आरक्षण प्रधान पाठक भर्ती प्रक्रिया का विरोध किए जाने का निर्णय लिया गया इसके लिए बकायदा चरणबद्ध आंदोलन करने का प्रस्ताव पास किया गया जिसमें सर्व प्रथम 19 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ आरक्षित वर्गो के समस्त मंत्रियो को ज्ञापन सहित आंदोलन का अल्टीमेटम सौंपने,20 जनवरी को राजधानी रायपुर में कोविड नियमों के पालन करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर मुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्रियो के निवास का घेराव,22 जनवरी को बिलासपुर,दुर्ग,बस्तर,सरगुजा संभाग में संभाग स्तरीय आंदोलन जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन , 26 जनवरी को महासंघ और सामाजिक संगठनों के द्वारा  प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में ध्वजा रोहण संविधान की शपथ के साथ समस्त मंत्रियो,जन प्रतिनिधियों का पुतला दहन 29 जनवरी को प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री निवास और शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव करना उसके बाद पदोन्नति में आरक्षण बहाली होते तक निरन्तर आंदोलन करने का रणनीति बनाया गया।

            आरक्षण बहाली के इस आंदोलन को प्रदेशभर के मुख्य सामाजिक संगठन अनुसूचित जाति जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक महासंघ,प्रगतिशील सतनामी समाज छग,सतनामी समाज छग,गोंड भूमकाल विकास समिति छग,छग सर्व आदिवासी समाज, जयस छग,बौद्ध समाज छग,भारतीय बौद्ध महासभा छग,आंबेडकर युवा मंच,सतनाम पंथ ज्ञान की धारा समिति बिलासपुर,भीम आर्मी छग,सूर्यांश शिक्षण समिति छग,भीम रेजिमेंट छग,बापसा छग,गोडवाना स्टूडेंट यूनियन,बाल्मीकि समाज छग,अहिरवार समाज छग,सूत सारथी समाज छग,गाड़ा समाज छग,घासी घसिया समाज छग,कंवर समाज छग,महंत बाड़ा युवा समिति,आखिल भारतीय गोड़वाना गोड़ महासभा,भारत मुक्ति मोर्चा,मुस्लिम संघ, गुरूघासीदास शोध संस्थान,सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन,गुरु घासीदास साहित्य एवं अकादमिक,सूर्यवंशी समाज छग,छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ, डोमार समाज छग,मूल निवासी संघ,छग पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ,सावित्री बाई फुले समिति,आखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति परिसंघ,इंसाफ,सर्व समाज जन विकास समिति छग,संयुक्त मोर्चा छग सहित अधिकारी कर्मचारी संगठनों में छग अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स),गवर्मेंट एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन,अपाक्स छग,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ,क्रांतिकारी शिक्षक संघ, स्टार आफिसर्स ग्रुप,सतनामी समाज अधिकारी कर्मचारी संघ, समन्वय समिति के बैनर तले आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

    आज के महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती वंदना ऊके,जितेंद्र पाटले,सुरेश दिवाकर, सुभाष परते,राधेश्याम टंडन,राजेश्वर सोनी,शिव सारथी, राजीव ध्रुव,मनोज कुर्रे,सुभाष चतुर्वेदी,अश्वनी कुर्रे,लखन सुबोध,संजीत बर्मन,कीर्तन लाल बंजारे, अजीत कुमार मोहले,टेकलाल पाटले,छबि लाल टंडन

         उक्त जानकारी महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर ने दी।


आप पढ़ रहे हैं देश के सबसे अधिक पढ़े जाने वाले में से एक 18 लाख से अधिक पाठकों के साथ आपका अपना 'हमसफर मित्र न्यूज' - 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस का बधाई संदेश अब मात्र 500 रुपये में..., जन्मदिन का फोटो बधाई 200 रुपये में, स्पेशल जन्मदिन बधाई 500 रुपये में... 

अपना फोटो भेजें और 9009153712 मोबाइल नंबर पर 'गुगल पे' अथवा 'फोन पे' करें ।

नोट - पैसे खाते में आने के बाद ही आपका बधाई संदेश लग जाएगा अतः आज ही भेजें, आज से ही बधाई संदेश दिखाया जाएगा... 

'हमसफर मित्र न्यूज'
संपादक - 'मनितोष सरकार', बिल्हा,
व्हाट्सएप नं. - 9009153712 

No comments:

Post a Comment