नवागढ़ शासकीय बालक प्राथमिक शाला नवागढ़ में बच्चों को दिया जा रहा उच्च क्वालिटी का भोजन
बेमेतरा से 'अमर तिवारी की रिपोर्टः
' हमसफर मित्र न्यूज '
नवागढ़, 22 जनवरी शनिवार। आज शासकीय बालक प्राथमिक शाला नवागढ़ एवं उत्कृष्ट शासकीय सीबीएसई.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ का औचक निरीक्षण जिसमें सभी कक्षाओं में शिक्षक अध्ययन करा रहे थे सभी शिक्षक कर्तव्य पर उपस्थित थे आज मध्यान्ह भोजन में चावल दाल खट्टा सब्जी में कुम्हड़ा एवं पापड़ परोसा गया बच्चे बड़े चाव के साथ भोजन ग्रहण कर रहे थे।
बच्चों के प्रति उत्साह देखने को मिला और वहां के जो प्रचार जी हैं उनसे जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन स्कूल में सब्जियां मौसमी में सब्जियां आते हैं वैसी ही उसी प्रकार की सब्जियां बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया जाता है।
No comments:
Post a Comment