लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की सुनिश्चिति के संदर्भ में भारतीय किसान संघ का देशव्यापी आंदोलन ...
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरः भारतीय किसान संघ तीन कृषि कानूनों संसोधन कर लागू किये जाने पक्छधर रहा ,जिसमे लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य किसानों को मिले जिसका कानूनी स्वरूप प्रदान किया जाए।
उल्लेखनीय है कि सितम्बर 2020 में भारतीय किसान संघ द्वारा देशभर में 20 हजार ग्राम सभाएं करते ग्राम सभाओं द्वारा पारित प्रस्ताव माननीय प्रधानमंत्री एवम कृषि मंत्री भारत सरकार को भिजवाये गए ।उसके परिणाम की प्रतीक्षा एवम कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए पुनः 8 सितंबर 2021 को एक ही दिन देशभर के 513 जिला केंद्रों पर धरना प्रदर्शन हुए , जिसमे लाखों किसानों ने लिया इस बीच तथाकथित किसान आंदोलन (दिल्ली बोर्डर) के नाम पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा तीनों कानून वापिस ले लिया गया इस घोषणा से देशभर के लघु एवम सीमांत किसान स्तब्ध रह गया , भारतीय किसान संघ जो शांतिपूर्ण अहिंसक एवम राष्ट्रहित एवम किसान हित को एक मानकर चलने वाला संगठन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के तृतीय चरण में दिनांक 1से 10 जनवरी 2022 तक देशभर के लगभग 1 लाख गावों में चले जनजागरण अभियान में छोटी छोटी ग्राम सभाएं की गई और 11 जनवरी 2022 को सभी तहसीलो ब्लॉक केंद्रों पर धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित करेंगे जिसमे बिलासपुर जिले के भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के द्वारा लगभग 150 ग्रामो जनजागरण किया गया तथा 11 जनवरी 2022 को बिलासपुर जिले के सभी तहसीलों 12 बजे ज्ञापन सौपा जाएगा ।
No comments:
Post a Comment