सतनामी समाज के लोगों ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रस्तुत किया... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 21, 2022

 

सतनामी समाज के लोगों ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रस्तुत किया...

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुरः हाल ही में दर्रीघाट लिमतरा में डकैती कांड को लेकर सतनामी समाज के पदाधिकारी एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया टाकेश्वर पाटले समाज के उर्जावान समाजिक नेतृत्व में भागीदारी रखते हैं समाज के लोगों ने कहा कि हम इस डकैती कांड की कडी शब्दों में निंदा करते हैं।स्थानीय पुलिस टाकेश्वर पाटले के घर पर डकैती व हत्या की साजिश करने वाले लोगों शीघ्र पकडकर इस तथ्य की सही जांच हो कि डकैती के पीछे कोई बडी गहरी साजिश तो नही रची गई थी।

पूर्व में टाकेश्वर पाटले के निवास पर पथराव किया गया था और पीडित पाटले की शिकायत दर्ज नहीं किया गया बल्कि साजिशकर्ता ने तत्कालीन अधीक्षक को ज्ञापन देकर भ्रमित किया। समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभयनारायण रायके बयान में साजिश का संदेह होता है पीडित टाकेश्वर पाटले ने भी अभयनारायण राय का नाम साजिशकर्ता के रूप में लिया है।

सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से आवेदन में आग्रह किया है कि किसी भी राजनैतिक दबाव में जांच को शिथिल न किया जाए और लिमतरा डकैती कांड के असली गुनहगारों को पकड़ कर जांच पूर्णतः निष्पक्ष किया जाए जिससे सतनामी समाज संतुष्ट हो यही अपेक्षा समाज प्रशासन से रखती है।

जल्द अगर गुनहगारों को पकड़ा नहीं गया तो जल्द ही समाजिक तौर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समाज उत्तरदायित्व नही रहेगा।

No comments:

Post a Comment