किसान हित में किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, किसानों में भारी उत्साह –ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील साहू
बेमेतरा से 'अमर तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
छत्तीसगढ़ के यशश्वी एवं किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री माननीय श्री रविन्द्र चौबे व छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव माननीय श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे निरंतर जनहित एवं किसान हित में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी द्वारा धान खरीदी की तारीख को एक सप्ताह 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाएं जाने पर साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नांदघाट ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब से प्रदेश की कमान संभाले है तब से हमारा प्रदेश और प्रदेशवासी निरंतर प्रगति कर रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की धान बेचने की समस्या को देखते हुए धान खरीदी की समय सीमा को 1 सप्ताह 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है। किसान भाई-बहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हमेशा प्रयासरत है। इस किसान हितैसी निर्णय के लिए मैं नवागढ विधानसभा के सभी किसान भाई-बहनों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करता हूँ। उनके इस निर्णय से नवागढ विधानसभा के साथ-साथ पूरे प्रदेश के किसान भाई- बहनों में भारी उत्साह एवं चेहरे पर खुशी छा गई है।
No comments:
Post a Comment