अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर सबको विश्वास में लेकर मुगेली म़ें कांग्रेस को दिलाए जीतः - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 7, 2022

 

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर सबको विश्वास में लेकर मुगेली म़ें कांग्रेस को दिलाए जीतः

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के सभी उपचुनाव में कांग्रेस को सफलता मिली है कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का कहना है उपचुनाव झांकी थी और अब शेष काम बाकी है।भाजपा को आने वाले चुनाव में जड से उखाड़ फेंकेंगे।उपचुनाव में मुगेली में कांग्रेस की जीत पर महामंत्री अर्जुन तिवारी का कहना है छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के झूठे वादों को समझ चुकी है तथा उपचुनाव मे ऊन्होने यह दिखा दिया कि जनता वादे नही काम चाहती है।

इसी कड़ी में मुंगेली कांग्रेस की रणनीति काम कर गई,मुंगेली में कांग्रेस प्रभारी अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर पांच दिन से डटे हुए थे कांग्रेस पार्षदों को जोड़ के रखने के साथ ही सबको विश्वास में लेकर काम किया।

कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के जिला उपाध्यक्ष श्याम कश्यप का कहना है कांग्रेस पार्टा मुगेली के जनता को कांग्रेस पार्टी में दिखाए  गए विश्वास के लिए गहरा आभार व्यक्त करती है कांग्रेस पार्टी चंद्राकर जी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भी तारीफ करती है।मुगेली चुनाव में जीत दिखाती है कि भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए इंतजार कर रहें हैं।

 इस जीत के लिए प्रदेश महामंत्री मंत्री अर्जुन तिवारी ने व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम कश्यप ने  अपेक्स बैक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को शुभकामनाएं दीं ।

No comments:

Post a Comment