रेंज आईजी श्री अजय कुमार यादव ने सरगुजा जिला के थाना उदयपुर व लखनपुर का किया आकास्मिक निरीक्षण-- - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 7, 2022



रेंज आईजी श्री अजय कुमार यादव ने सरगुजा जिला के थाना उदयपुर व लखनपुर का किया आकास्मिक निरीक्षण--

अंबिकापुर से 'जावेद खान' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव ने आज सरगुजा जिले के थाना उदयपुर व लखनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। थाने में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर, जरायम पंजी,  दैनिक डायरी, मालखाना, शत्रागार के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया। आईजी द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रार्थीगण की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें किसी निर्धन व्यक्ति को परेशान न किया जाय पूर्व से लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने एवं समंस-वारंट की तामिली समय-सीमा में करने निर्देश दिए। 

आईजी श्री अजय कुमार यादव द्वारा निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराध, गुम बालक-बालिकाओ,चिटफंड जैसे मामलों में थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करने एवं वीसीएनबी में वाषिर्क टीप अंकित करने हेतु विशेष रूप से हिदायत दिया। 

निरीक्षण के दौरान थानों में मर्ग/कायमी के प्रकरणों में  लापरवाही को देखते हुए आईजी ने नाराजगी जताते हुए बोले कि मेरे द्वारा पुनः निरीक्षण किये जाने पर ऐसी लापरवाही करने वाले अधिकारी/कर्मचारी पर कार्यवाही की जावेगी।

लखनपुर-उदयपुर मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए जगह -जगह फिक्स पॉइन्ट ड्यूटी एवं निरतंर पेट्रोलिंग कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिए।

कोरोना महामारी (कोविड-19) के संबंध में आईजी श्री यादव ने कर्मचारियों को सावधानी बरतने एवं थाना क्षेत्र के लोगों को मास्क लगाने शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देश को कड़ाई से पालन कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिए ।

थाना उदयपुर में निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक,थाना परिसर की साफ सफाई, एवम उत्कृष्ट पाया गया।

 निरीक्षण दौरान आईजी ने दिए केश-अवार्ड।


पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय कुमार यादव ने थाना उदयपुर का निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे, दिवस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह समरेन्द्र सिंह एवं थाना के कर्मचारियों के कार्य के साथ साथ साफ सुथरी वर्दी, अच्छे टर्न-आऊट पाये जाने के फलस्वरूप उनके उत्साह वर्धन हेतु कैश-अवार्ड दिए।


अपनें आस पास के खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करवानें के लिए सम्पर्क करें…


मो. नं. +91 8349 41 28 76


✍…जावेद खान, अंबिकापुर सरगुजा जिला ब्यूरो प्रमुख…

No comments:

Post a Comment