शासकीय बालक प्राथमिक शाला नवागढ़ एवम शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल नवागढ़ में 73वे गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, January 26, 2022

 

शासकीय बालक प्राथमिक शाला नवागढ़ एवम शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल नवागढ़ में 73वे गणतंत्र  दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया 

नवागढ़ से 'अमर तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


नवागढ़ । शासकीय बालक प्राथमिक शाला नवागढ़ एवम शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल नवागढ़ में 73वे गणतंत्र  दिवस 26 जनवरी 2022 को विद्यालय में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्री दिनेश यादव smc अध्यक्ष, अध्यक्षता श्री अर्जुन रजक एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम कौशल संकुल शैक्षिक समन्वयक नवागढ़ श्री सरजुराम यादव श्री भगवानी यादव श्री आशाराम सिन्हा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार बन्धु श्री हेमन्त सिन्हा श्रीपुष्पराज मराठा श्री अमर तिवारी गणमान्य नागरिक एवम विद्यार्थी गण एवम श्री ओमप्रकाश दीक्षित प्रधानपाठक शिक्षक श्री शैलेन्द्र कश्यप श्री रामसहाय साहू श्री युवराज योगरे शिक्षिका श्रीमती राधारमणी मानिकपुरी श्रीमती प्रेक्षा साहू एवम विद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे श्री उपस्थित रहे संस्था प्रमुख ने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर हमारा भागेदार बनना उसका हिस्सा बनना अपने आप में गौरव की बात है और अपने आप को भाग्यशाली बताया कि ऐसी पावन धरा मातृभूमि में जन्म लिया और इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने का अवसर मिला ऐसी  मातृभूमि को शत शत नमन  बारम्बार प्रणाम बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया तिरंगा फहराने के बाद बच्चों एवम उपस्थित सभी नागरिकों को मीठा वितरण समाप्ति की घोषणा की गई। 

No comments:

Post a Comment