सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: नवा बिहान अभियान के तहत नशे के धंधा करने वाले 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, January 12, 2022



सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही:  नवा बिहान अभियान के तहत नशे के धंधा करने वाले 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

अंबिकापुर से 'जावेद खान' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






ॐ थाना कोतवाली अम्बिकापुर एवं चौकी रघुनाथपुर में की गई कार्यवाही

जिला सरगुजा में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काबले, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी

• अखिलेश कौशिक के द्वारा चलाए जा रहे नवा विहान' नशामुक्ति अभियान के तहत अम्बिकापुर शहर

एवं उसके आस पास के ईलाको के भोले भाले लोगों को नशीली दवाओं के व्यसन में डालने वाले

अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 10.01.2022 को

मुखबीर सूचना पर आरोपी इब्राहिम उर्फ बाबू पिता सलाउद्दीन सा० मोमिनपुरा नुरानी मस्जिद के

पास 9 (नौ) पत्ती कुल 660 नग अवैध नशीली दवा अल्प्राजोलम आरलाम कंपनी का कीमती 140B

को पकड़ा गया जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 37/2022 धारा 22 सी एनडीपीएस०

एक्ट कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में एक व्यक्ति मनीष

बछोर पिता कृष्ण कुमार बंछोर उम्र 36 साल निवासी दर्दीपारा के कब्जे से 1800 नग प्रतिबंधित दवा

अल्प्राजोलम एवं नारायण तिवारी पिता लक्ष्मी प्रसाद तिवारी उम्र 40 साल सा० खडगवा के कब्जे से

600 नग प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम प्राप्त हुआ जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक

38 / 2022 धारा 22 सी एनडीपीएस० एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


क्षेत्र को नशामुक्त करने की दिशा में चौकी रघुनाथपुर थाना लुण्ड्रा के द्वारा नवा

बिहान' अभियान के तहत् कार्यवाही करते हुए दो व्यक्ति क्रमशः नईम अंसारी पिता नसीम अंसारी

उम्र 25 साल निवासी मोमिनपुरा अम्बिकापुर एवं शाबान अंसारी पिता मो० इमरान अंसारी उम्र 24

साल सा० मोमिनपुरा एक लाल रंग की टीव्हीएस स्टार सीटी मोटर सायकल में सात नग नशीली

कफ सिरप एवं 304 नग नशीली दवाई टेबलेट आम जनमा को बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते पाये

जाने पर अपराध कमांक 10/2022 धारा 21सी एनडीपीएस० एक्ट कायक कर आरोपियों को न्यायिक

रिमांड पर भेजा गया है। तीनो कार्यवाही में कुल 3364 नग नशीली दवा अल्प्राजोलम एवं 07 नग

कफ सीरप जप्त किया गया है। जिला सरगुजा में इस प्रकार अवैध नशीली दवाओं पर कार्यवाही

जारी रहेगी।


उक्त कार्यवाही में शामिल टीम:- निरी० विजय प्रताप सिंह, उप निरी० अशोक कुमार मिश्र, सउनि

प्रमोद पाण्डेय, विनय कुमार सिंह, सरफराज राजेश्वर महन्त, प्र०आर० संत कुमार चौहान, भोजराज

पासवान आरक्षक मंटु गुप्ता, शाहबाज, विमल भगत, अमित विश्वकर्मा, शिव राजवाडे, राकेश एक्का,

सत्यप्रकाश, ब्रिजेश राय, कृष्ण कुमार खेस, मुनुश्वर पन्ना, बुधकुमार, अंशुल शर्मा इत्यादि सक्रिय रहे।

No comments:

Post a Comment