डॉ. खूबचंद बघेल शास. उच्च. माध्य. विद्यालय सिलयारी के 464 विद्यार्थियों का टीकाकरण,कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते दिखे छात्र
'मनोज शुक्ला' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलयारी में स्थित डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज 15 साल से 18 साल तक के विद्यार्थियों के कोरोना टीकाकरण के लिए कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में जिला अस्पताल से आए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विद्यार्थियों के आधार कार्ड के अनुरूप उनकी आयु के आधार पर कक्षा अनुसार शिक्षकों व एसएमडीसी की सहायता से विद्यार्थियों को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। यह कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में ही संपन्न कराया गया जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें सभी विद्यार्थियों ने बिना हिचक और रुकावट के इस कार्य को संपन्न करने में सहयोग दिया। इसमे कुल 464 छात्र छात्राओं को वैक्सीन का टीका लगाया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री वाय.के. वर्मा एवं स्टाफ व एसएमडीसी के अध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा, कन्हैया यादव,प्रकाश ठाकुर,ओम निहिचलानी,मनोज शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment