सब्जी भरें ट्रक से 15 क्विंटल गांजा जब्त, ड्राइवर हिरासत में - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, January 8, 2022



 सब्जी भरें ट्रक से 15 क्विंटल गांजा जब्त, ड्राइवर हिरासत में

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बलरामपुर । बसंतपुर पुलिस ने शुक्रवार को धनवार बार्डर पर वाहनों की जांच के दौरान रायपुर से यूपी जा रहे एक सब्जी लोड ट्रक को रोका। ट्रक में रखी बोरियों में सड़ा हुआ पत्ता गोभी लोड था जिससे दुर्गंध आ रही थी। शक के आधार पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो सब्जी की बोरियों के नीचे से बड़े-बड़े पैकेटों में 15 क्विंटल गांजा मिला। भारी मात्रा में गांजा देख पुलिस के होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। संभवत: इस मामले का खुलासा शनिवार को किया जाएगा।


इस पर पुलिस ने ट्रक चालक इश्तयाक अहमद पिता निवासी, ग्राम खलीलाबाद, मानपुर मोहली उत्तर प्रदेश से पूछताछ की तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा। पुलिस ने शक होने पर सब्जी लोड बोरियां हटवाईं तो उसके नीचे बड़ी संख्या में पैकेटों में गांजा मिला। गांजे को पूरी तरह से पैक किया गया था ताकि पत्ता गोभी के सडऩे से निकला पानी उसे खराब न कर पाए।


ट्रक ड्राइवर द्वारा पैकेटों में गांजा छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक से कुल १५ क्विंटल गांजा जब्त किया। पुलिस ने गांजा सहित वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले का खुलासा 8 जनवरी को होने की संभावना है।


छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अब तक गांजे के कई बड़े-बड़े खेप पकड़े गए हैं। जब पुलिस इनकी तह तक जाती है तो पता चलता है कि ओडिशा से उसके तार जुड़े हुए हैं। अधिकांश मामले ओडिशा से जुड़े ही निकलते हैं।


पुलिस द्वारा ट्रक-पिकअप ड्राइवरों व छोटे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर मामले की इतिश्री कर ली जाती है लेकिन तस्करों के मुखिया तक उसके हाथ नहीं पहुंच पाते। अब तक पुलिस ओडिशा से गांजा के बड़े तस्करों को नहीं ला पाई है।

No comments:

Post a Comment