पुलिस की बड़ी सफलता : 4 अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, देश भर में 76 से ज्यादा मामले में थे शामिल
अन्य राज्यों की पुलिस कर रही अग्रिम कार्यवाही हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क
'जावेद खान' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
सरगुजा । विदित हो कि जिला सरगुजा में पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में साइबरफ़्राड के चार आरोपियों को नवादा बिहार से पकड़ने में सफलता मिली थी। ये चारों आरोपी क्रमशः मो शाहिद रजा, मो अजीम अंसारी, अली हुसैन, अयूब अंसारी जो जिला सरगुजा के अपराध क्रमांक 1244/21 धारा 420 भादवी, 66डी आईटी एक्ट के आरोपी है उनकी जानकारी भारत के नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल में अपलोड की गई थी। आरोपियों से प्राप्त मोबाइल नंबर, आईएमईआई की डिटेल अपलोड करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि देश भर में ईनके द्वारा 76 साइबर फ्रॉड के अपराध कार्य किए गए हैं। अन्य सभी राज्यों की पुलिस अपने अपने मामले में गिरफ्तारी हेतु सरगुजा पुलिस से संपर्क कर रही है।
अपनें आस पास के खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करवानें के लिए सम्पर्क करें…
मो. नं. +91 8349 41 28 76, (9009153712 - संपादक)
✍…जावेद खान, अंबिकापुर सरगुजा जिला ब्यूरो प्रमुख…
No comments:
Post a Comment