31 जनवरी : जानिए आज महिने के आखिरी दिन कैसे बिताएंगे आप पढ़ें आज का राशिफल... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, January 31, 2022

 

31 जनवरी का सम्पूर्ण राशिफल 

ज्योतिषी - 'मनितोष सरकार' (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मेष - 

आज आप जिस किसी काम का संकल्प लेंगे तो वह पूरा जरूर होगा. आपको लगन और मेहनत से उस दिशा में कार्य करना होगा. व्यापार या कार्यक्षेत्र में लाभ होगा. यात्रा के योग बन सकते हैं और अटका हुआ पैसा भी निकल सकता है. एक एक करके कई काम यूं ही निपट जाएंगे. कुछ काम तो एकाएक ही बनते नजर आएंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शिवजी को जल चढ़ाएं.


वृष - 

आप सावधान रहें. अपने कार्य जरूरत के मुताबिक आप पूरे करने में सफल रहते हैं. साथी-मित्र आपको मदद दे रहे हैं, लेकिन सभी पर खुल करके भरोसा मत कर लीजिए. संभावित खतरों के लिए तैयार रहिए. सहयोगियों के साथ कारोबार पर बात करें, लेकिन पार्टनरशिप का प्लान टाल दें. चंद्रदेव का ध्यान करें, इससे मन मजबूत रहेगा.


मिथुन - 

करियर में बदलाव का विचार अभी छोड़ दीजिए. परिस्थितियां अनुकूल दिशा में नहीं हैं. किसी भी काम में हाथ डालने से पहले जीवनसाथी से सलाह जरूर ले लें. निर्णय लेकर आगे बढ़ना है, तो फिर कुछ प्राप्त करने के लिए कुछ खोना भी पड़ सकता है. दिन आपका सामान्य रहेगा. चिंता मत कीजिए और लगन बनाए रखिए. महादेव की कृपा रहेगी.

 

कर्क - 

आज के दिन किसी नए प्रोजेक्ट पर आपका ध्यान आकर्षित होगा. हो सकता है कि इस क्षेत्र में कुछ पुराने मित्रों से आर्थिक सहयोग मिल जाएगा. अगर किसी की सहायता करेंगे, तो आपको भी कुछ धन लाभ हो सकता है. कारोबार के मसले अपने आप हल होते नजर आएंगे. परिवार का साथ भी आपका भरपूर मिलेगा. दिन आपका उत्तम रहने वाला है. गौरी-गणेश की आराधना करें.


सिंह - 

अगर आज के दिन सैर-सपाटे की योजना बन रही है, तो यात्रा आदि के लिए कुछ तैयारी करनी होगी. कुछ अधूरे काम भी आपको पूरे करने होंगे. दोपहर के बाद भागदौड़ बढ़ जाएगी. उतावलापन मत दिखाइए. इससे कोई भूल हो सकती है. संयम के साथ निर्णय लेने की जरूरत है. दिन आपका मिलाजुला रहेगा. धैर्य से काम लेंगे तो सारे बिगड़े काम बनेंगे. शिवजी पर चंदन का लेप करें.

 

कन्या - 

आज आप कुछ तनाव से ग्रस्त रहेंगे. यदि आप किसी प्रेम का खुलासा करते हैं तो कहीं न कहीं से पारिवारिक वातावरण अधिक क्षुब्ध हो सकता है. दाम्पत्य जीवन में टकराव आ सकता है. दिन उतार-चढ़ाव के साथ सामान्य ही बीतेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. चिंता-तनाव से इस पर असर पड़ सकता है. महादेव का शरण में जाएं. ओम सोमाय नमः जाप के साथ जल चढ़ाएं.


तुला - 

तीर्थ यात्रा की योजना बन सकती है. मित्र कुछ रुपये की मांग कर सकते हैं. मदद करना अच्छी बात है, साथ ही अपने लिए भी सावधान रहिए.यदि आप किसी परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं, तो फिर अपने घर के साधन भी व्यवस्थित करने हों.गे. घर के वरिष्ठ सदस्य से लड़ें नहीं. बुजुर्ग की सेवा करें. परिवार में सकारात्मक माहौल बनाकर रखिए. 


वृश्चिक - 

अपने बिजनेस या जॉब प्रोस्पेक्टस को सुधारने के लिए कार्यक्रम में परिवर्तन करना आवश्यक होगा. आर्थिक फील्ड में अभी ज्यादा दबाव नहीं है. हल्की-फुल्की देनदारियां चुका देने के बावजूद सुरक्षित कोष में कमी नहीं आएगी. परिजनों की मांग पूरी करनी जरूरी है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. दिन मिलाजुला रहेगा. परेशानी की बात नही है. शिव मंदिर जाएं.


धनु - 

किसी खास सदस्य के खराब स्वास्थ्य के कारण घर परिवार का वातावरण कुछ चिंताग्रस्त रहेगा. तनाव से उबरने का रास्ता ये ही है कि आज आप किसी मनोरंजक यात्रा पर निकल पड़ें. हंसी-खुशी का माहौल बनाने की कोशिश करें. बुजुर्ग-वृद्ध के स्वास्थ्य की चिंता करें. छोटों का भी ध्यान रखें. बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा. गणेश जी की पूजा करें.


मकर - 

आज आपके सकारात्मक बदलाव का दिन है. शारीरिक शिथिलता और अस्वस्थता खत्म होती जाएगी. आपके द्वारा किए गए उपाय या व्यायाम आदि का अच्छा परिणाम मिलने लगेगा. छोटे सदस्य या संतान की ओर से भी अच्छा समाचार मिलेगा. वस्त्र आदि का लाभ हो सकता है. किसी खराब पड़ी वस्तु का पुनः संचालन हो जाएगा. चिंताएं मिटेंगीं.

 

कुंभ - 

आज आपके कार्यक्षेत्र के वातावरण में सुधार होगा. कठोर प्रकृति का व्यक्ति नजरों से दूर रहेगा और वातावरण में हल्कापन और मनोरंजन का रंग छाया रहेगा. किसी सहकर्मी या बॉस के द्वारा पार्टी देने से और भी चहल-पहल बढ़ेगी. दोस्तों के साथ भी आप खूब मस्ती करेंगे. सड़क पर चलते हुए सावधान रहें. किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल न करें.


मीन - 

आज आप कुछ मायूसी के मूड में रहेंगे. विपरीत हालातों से मन में उथल-पुथल बनी रहेगी. बोलने से पहले विचार जरूर कर लें. युवा वर्ग को दाम्पत्य जीवन अथवा प्रेम संबंधों को लेकर शिकायत रहेगी. जीवन साथी का भरोसा जीतना जरूरी होगा. कुछ जरूरी खर्चे भी सामने आएंगे. बुजुर्गों का सहयोग कुछ हद तक माहौल को ठीक करने में सहायक होगा. परिवार के साथ समय बिताएंगे तो आपके लिए सुखद रहेगा.

No comments:

Post a Comment