माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, 13 श्रद्धालुओं की मौत
'हमसफर मित्र न्यूज'
साल 2022 के पहले ही दिन देश को झगझोर देने वाला हादसा हो गया, नव वर्ष में मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में अचानक से भगदड़ मच गई और लोगों ने एक दूसरे को धक्का-मुक्की करना और कुचलना शुरू कर दिया, अभी तक ओस भगदड़ में 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है, जबकि 15 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर में मौजूद माँ वैष्णो देवी मंदिर में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद देश के तमाम नेताओं ने दुःख प्रकट किया, देश के पीएम मोदी ने भी ट्वीट करते हुए दुःख जताया है और मरने वाले भक्तों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए, घायलों को जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा
पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की बात कही है, वहीं घायलों को 50 हज़ार रुपए मुआवजा के रूप में दिया जाएगा। नए साल में माँ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त मां वैष्णो देवी मंदिर गए थे, अचानक से कतार में खड़े भक्तों के बीच अफरा-तफरी का माहौल छा गया जिसके बाद भगदड़ मच गई और 13 लोगों की जाने चली गईं। पता चला है कि यह हादसा करीब रात के 2 बजे हुआ।
यह कोई पहली घटना नहीं है
माता वैष्णों देवी के दरबार में अक्सर भगदड़ के हालत निर्मित होते हैं, खराब प्रबंधन के कारण भीड़ मैनेज नहीं हो पाती है, इसी लिए बीते वर्षों में वैष्णो देवी मंदिर में अबतक सिर्फ भगदड़ के कारण सैकड़ों लोगों की जाने जा चुकी हैं.
वचाव कार्य जारी
फ़िलहाल भगदड़ के बाद माता वैष्णो देवी की मंदिर यात्रा को रोक दिया गया है, और लोगों को बचाने के लिए सेना की टीम जुटी हुई है फ़िलहाल भगदड़ क्यों मची, इसके पीछे का कारण क्या है, यह सिर्फ एक दुर्घटना है या सोची समझी साज़िश इसके बारे में जाँच के बाद ही पता चलेगा।
No comments:
Post a Comment