मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी ने सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंहजी की जयंती की शुभकामनाएं दी
'मनितोष सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः ब्लॉक मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू नेगुरू गोविंद सिंह के जयंती अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं बतलाया कि सिखों के इतिहास के सबसे महान योद्धा माने जाने वाले गुरु गोविंद सिंह की वीरता की कहानियां आज भी लोगों को याद हैं। इनका जन्म पटना में हुआ था और इनके पिता सिखों के दसवें गुरु तेगबहादुर थे। ऐसा माना जाता है कि मुगल शासकों ने बहुत प्रयास किया कि तेग बहादुर इस्लाम कुबूल कर लें, लेकिन वे मुगलों के आगे नहीं झुके तो मंगल शासक औरंगजेब ने नवंबर 1675 में उनका सिर कलम करवा दिया था। उनकी मृत्यु के बाद 9 वर्ष की आयु में गुरु गोविंद सिंह ने पिता की गद्दी संभाली।
गुरु गोविंद सिंह ने समाज को सदैव सच्चाई का रास्ता दिखाया। उनका कहना था कि उन्हें वे ही लोग पसंद हैं जो सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं।
भगवान ने हम सभी को जन्म दिया है।ताकि हम इस संसार में अच्छे कार्य करें और समाज में फैली बुराई को दूर करें।
गुरुगोविंद का यह मानना था कि ईश्वर ने जितने भी मनुष्यों को धरती पर भेजा है, उन सभी का काम समाज की बुराइयां दूर करना है और लोगों को अच्छे रास्ते पर ले जाना है।
धर्म एवं मानवीय मुल्यों के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीरता एवं साहस की प्रतिमूर्ति सिख धर्म के दसवें गुरू और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरू गोविंद सिंह की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।
No comments:
Post a Comment