रापा के मालगुजार (दाऊ) पूर्व सरपंच श्री ज्ञानिक लाल चंद्राकर का निधन प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने जताया दुःख - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, December 30, 2021

 

रापा के मालगुजार (दाऊ) पूर्व सरपंच श्री ज्ञानिक लाल चंद्राकर का निधन प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने जताया दुःख

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






पंडरिया:-30-12-2021-कुंडा के समीपस्थ ग्राम रापा के बहुत ही प्रतिष्ठित एवं नामी व्यक्ति, मालगुजार पूर्व सरपंच एवं जगन्नाथ पब्लिक स्कूल के संचालक राजू चन्द्राकर के पिता व इंडियन गैस एजेंसी कुंडा के संचालक  श्री जितेंद्र चन्द्राकर के दादाजी श्री ज्ञानिक लाल चंद्राकर जी का आकस्मिक निधन हो गया!

प्रदेश महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री ज्ञानिक लाल चन्द्राकर दाऊ जी के निधन के समाचार सुनकर दुःख की अनुभूति हुई!सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों से मित्रता थी,स्वभाव से विनोदी औऱ हमेशा ऊर्जावान रहने वाले, उनकी आत्मीयता सबको प्रभावित करती थी, वे कृषि,राजनीति, समाजसेवा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय रहे उनकी जीवंतता हमेशा याद आएगी!

दाऊ जी को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे उनके शोकाकुल परिवार परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं!प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे ॐ शांति!

अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद अमर हो जाते हैं!!

No comments:

Post a Comment