बिल्हा में टीकाकरण पर चर्चा हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
बिल्हा से 'राजेन्द्र डहरिया' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
*बिल्हा*: अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा अमित कुमार गुप्ता के द्वारा विकासखंड स्तरीय बैठक लेकर 3/1/ 2022 से प्रारंभ होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गयाएवम अहम चर्चा किया गया ।बैठक में चर्चा की गई की 15 से 18 वर्ष बच्चों को टीका लगाने संबंधित संपूर्ण विद्यार्थियों की जानकारी सूची के रुप में जिला में प्रेषित हो । उन छात्र छात्राओं की जानकारी जो अस्थमेटिक हो , दवाई से एलर्जी होने वाले बच्चों की सूची तैयार करने निर्देशित किया गया। चर्चा में बच्चों की टीकाकरण का पर्याप्त प्रचार-प्रसार हेतु दिशा निर्देश दिया गया, इसके साथ ही बैठक में दिनांक 23/1 /2022 को लगने वाले पल्स पोलियो के ग्राम स्तर पर सघन प्रचार प्रसार कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया ।बैठक में दिनांक 10 /1/ 2022 से फ्रंटलाइन वर्कर ,हेल्थ केयर वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को बूस्टर टीका लगाए जाने पर चर्चा की गई ।बैठक में उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम कोटवार द्वारा गांव में मुनादी करना सुनिश्चित किया गया। बैठक अनुविभागीय अधिकारी अमित गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई साथ ही डॉ शोभा गरेवाल बीएमओ बिल्हा, बी आर वर्मा जनपद सीईओ बिल्हा , कृष्ण कुमार जायसवाल तहसीलदार बिल्हा ,शिक्षा विभाग से केशव वर्मा ,सुरेश चंद बंजारे बी.ई टी ओ, फूल सिंह सुपरवाइजर ,श्रीमती भारती मेश्राम एवं अन्य अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment