संसदीय सचिव पहुंचे नवीन अपवर्जन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करने
'दुजेय साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
जिला बेमेतरा नवागढ़ -:नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करने पहुंचे संसदीय सचिव , किसानों के धान के तौल करके शुभारंभ किया , किसानों को समय के साथ-साथ धान बेचने में मिलेगा सहोलियत ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज 1 दिसंबर से धान खरीदी केंद्र चालू हो गया है ,वहीं नवीन धान खरीदी केंद्रों में भी इस साल इजाफा हुआ है बेमेतरा जिले की बात करें तो बेमेतरा जिले में कुल 120 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान की खरीदी की जाएगी , जहां 1 लाख 47 हजार से ज्यादा पंजीकृत किसानों से 60,000 मेट्रिक टन से ज्यादा की धान की खरीदी की जाएगी । वही इस साल जिले में 4 नए धान खरीदी केंद्र बढ़ाए गए हैं जिसमे साजा विधानसभा ने 1 बेमेतरा विधानसभा में 1 और नवागढ़ विधानसभा में 2 नवीन धान खरीदी बनाये गए है ।
नवीन धान खरीदी केंद्र शुभारंभ करने के लिए प्रदेश के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे नवागढ़ विधानसभा के ग्राम गनियारी और बिटकुली पहुंचे ,जहां उन्होंने धान खरीदी केंद्र में किसानों के धान का तौल कर खरीदी का शुभारंभ किया । वही किसानों को बीज का वितरण किया गया साथ मितानिनों को साड़ी और श्री फल देकर सम्मानित किया गया ।
किसानो को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है । आज छत्तीसगढ़ प्रदेश पूरे देश में 2500 रुपये से अधिक में धान खरीदी करने वाला पहला राज्य है ,साथ ही इस साल किसानों से एक लाख मैट्रिक टन से ज्यादा के धान खरीदी की जाएगी । आज किसानों की समस्या को देखते हुए धान खरीदी केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है । इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता गण व किसान जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment