भतीजे के प्रेम में चाची पहुंची जेठ के पास, शादी की जिद पर अड़ी, गांव में सनसनी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, December 31, 2021

 

भतीजे के प्रेम में चाची पहुंची जेठ के पास, शादी की जिद पर अड़ी, गांव में सनसनी

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रामपुर क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां अपने भतीजे से प्रेम कर बैठी। इसके बाद महिला भतीजे के पिता यानी अपने जेठ के घर पहुंच गई और भतीजे से शादी की जिद पर अड़ गई। पत्नी की हरकत से आहत पति पुलिस चौकी पहुंचा। यह घटना मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव की है। इस गांव निवासी एक विवाहिता के दो बच्चे हैं। पति पेशे से मजदूर है जो अक्सर बाहर रहता है। इस दौरान उसकी पत्नी का अपने भतीजे से प्रेम संबंध हो गए। दोनों के बीच प्रेम की चर्चा परिवार में होने लगी। जब पति ने पत्नी को समझाने की कोशिश की तो आरोप है कि भतीजे ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।


इस बीच विवाहिता बुधवार को अपने जेठ के घर आ गई और उसने जेठ के बेटे के साथ शादी करने की बात कहते हुए सनसनी मचा दी। परिवार के लोग उसे मनाने में जुटे लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी हुई है। इसके चलते पति मसवासी चौकी पहुंचा और उसने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि जेठ का बेटा भी अपनी चाची से शादी करने का इच्छुक है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


इस से पहले भी ऐसी घटनाये सामने आती रही हैं । जिसमे बड़े नाटकीय ढंग से बवाल भी हुए है औए बहुत से केस ऐसे हैं जिनमें पता ही नही लगा की रिश्ता कौनसा है ।


यह घटना मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव की है। इस गांव निवासी एक विवाहिता के दो बच्चे हैं। पति पेशे से मजदूर है जो अक्सर बाहर रहता है। इस दौरान उसकी पत्नी का अपने भतीजे से प्रेम संबंध हो गए। दोनों के बीच प्रेम की चर्चा परिवार में होने लगी। जब पति ने पत्नी को समझाने की कोशिश की तो आरोप है कि भतीजे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।


इस बीच विवाहिता बुधवार को अपने जेठ के घर आ गई और उसने जेठ के बेटे के साथ शादी करने की बात कहते हुए सनसनी मचा दी। परिवार के लोग उसे मनाने में जुटे लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी हुई है। इसके चलते पति मसवासी चौकी पहुंचा और उसने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि जेठ का बेटा भी अपनी चाची से शादी करने का इच्छुक है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment