दुल्हन मिली पांच माह की गर्भवती, पेट में हैं जुड़वा बच्चे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, December 31, 2021

 

दुल्हन मिली पांच माह की गर्भवती, पेट में हैं जुड़वा बच्चे

'हमसफर मित्र न्यूज' 

 

मेरठ। एक युवक निकाह होने के बाद सुखद वैवाहिक जीवन को लेकर सपने देख रहा था। लेकिन सपने पलभर में टूट गए। उसकी पत्नी गर्भवती निकली। उसके पेट में जुड़वा बच्चे हैं। उसने ससुरालियों से शिकायत की तो वे युवक को ही धमकी देने लगे। युवक ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


यह है मामला


खरखौदा थाना क्षेत्र के एक युवक का गत 25 दिसंबर को लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी युवती से निकाह हुआ था। दुल्‍हन को खुशी-खुशी विदा कराकर घर लाया गया। लेकिन रात के समय विवाहिता को पीड़ा होने पर युवक को शक हुआ। अगले दिन अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पांच माह के गर्भ की पुष्टि होने पर युवक के होश उड़ गए। विवाहिता के पेट में जुड़वां बच्चे पल रहे हैं। गुरुवार को पीडि़त ने अल्ट्रासाउंड और चिकित्सक की रिपोर्ट के साथ एसएसपी के यहां पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसका कहना था कि जब उसने ससुरालियों से शिकायत की तो वे उसे ही धमकी देने लगे। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment