विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा आज से शुरू
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
1 दिसंबर को हर साल विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है,,जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना,और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना है।
सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी,,ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस दिन से लगभग 2 सप्ताह तक विशेष जनजागरूकता अभियान की शुरुआत करते है।इसी कड़ी में बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग ने भी 1 दिसम्बर से लेकर 15 दिसम्बर तक विशेष जनजागरूकता अभियान की शुरुकात की है।आपको बता दें कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में डॉक्टर गायत्री बांधी के द्वारा गठित टीम पूरे जिले भर में जोरों से इस मुहिम की शुरुआत की है।वहीं जोरों से एड्स के विषय मे जनजागरूकता अभियान चलाकर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।इसी कड़ी में सिम्स,,जिला चिकित्सालय,,साइंस कॉलेज,,शहरी स्वास्थ्य केंद्र से लेकर ग्रामीणों तक के स्वास्थ्य केंद्रों में एड्स पखवाड़े के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील हंसराज,,विकास खंड कार्यक्रम प्रबन्धक केसर सिंग,,hiv परामर्शदाता माजिद अली,,दीपक पांडेय,,के. मसीह समेत अन्य अस्पतालों के स्टाफ उस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत परामर्शदाता माजिद अली ने अपनी बात रखी और hiv के खतरों से अवगत कराया।उसके पश्चात डॉ सुनील हंसराज ने तखतपुर में hiv के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी स्टाफ को इसके लिए एक साथ लड़ने को कहा।इस तरह अंत मे मुख्य वक्ता के रूप में एड्स नियंत्रण समिति बिलासपुर की डॉ गायत्री बांधी ने hiv पर महत्वपूर्ण जानकारी और समाज मे hiv के प्रति फैले भ्रम को उजागर कर लोगो के मन मे उठ रहे सवालो का जवाब दिया।
No comments:
Post a Comment