कार से उतरते ही ट्राली के चपेट में आये दो युवक, पत्नी के सामने घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, December 14, 2021

 

कार से उतरते ही ट्राली के चपेट में आये दो युवक, पत्नी के सामने घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


समालखा : सोमवार तड़के समालखा के जीटी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। क्योंकि कुछ घंटे पहले ही जो पति-पत्नी खुशी खुशी अपने रिश्तेदारों के यहां से वापस अपने घर जा रहे थे। और रास्ते में ही पत्नी के सामने पति की दर्दनाक मौत हो जाना वाकई दर्दनाक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के शव गृह में भिजवाया। वही ट्राला चालक मौके पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया।


सफीदों निवासी चंचल पत्नी विशाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति विशाल व जानकार राजेश के साथ दिल्ली से वापस सफीदों आ रहे थे। कार को राजेश चला रहा था। सुबह लगभग साढ़े तीन बजे जैसे ही वह समालखा में एक ढाबे के सामने पहुंचे तो उन्हें गाड़ी में पीछे कुछ लगने की तेज आवाज आई। जिसके बाद गाड़ी चला रहा राजेश व विशाल गाड़ी से नीचे उतर गए और गाड़ी को देखने लगे। जैसे ही वह गाड़ी से नीचे उतरे तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्राला चालक ने जोरदार टक्कर मारी और दोनों को कुछ कुचलता हुआ निकल गया। और मौके पर भी ट्राला छोड़कर भाग गया।


वही महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को साइड में करवाकर ट्राला में को अपने कब्जे में ले लिया और शवो को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के शव गृह में भिजवाया। वही पुलिस ने महिला की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment