स्कूल के दोस्तों का ऐसा प्यार की घायल अवस्था में भी उनसे मिलने पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे
संपादक - 'मनितोष सरकार'
'हमसफर मित्र न्यूज'
छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे हमेशा से ही अपने दरियादिली के लिए जाने जाते हैं आज बहुत दिनों के बाद वह अपने स्कूल के मित्रों के साथ मिलने पहुंचे इससे उनके दोस्तों में उत्साह की लहर दौड़ गई जैसा कि हम सब जानते हैं कि अखिलेश इस समय चोटिल है और ज्यादा चल फिर नहीं सकते परंतु अपने दोस्तों से मिलने के लिए उन्होंने अपनी तबीयत को नजरअंदाज किया और दोस्तों से मिलने के लिए पहुंच गए इस संदर्भ में जब हमने उनसे बात की तब उन्होंने बताया कि स्कूल के दोस्तों से मिलना और उनसे बातें करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है और वह ऐसा कोई भी अवसर छोड़ना नहीं चाहते इसलिए वह अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे उन्होंने बताया कि उनकी एक दोस्त कोलकाता से भी आई हुई है जिनका कि नाम नीता मिश्रा है इसके अलावा संतोषी बघेल ,दीपा पांडे , कविता भारद्वाज ,विनीत अग्रवाल ,दीपक तिवारी, मनीष जीवनानी ,राकेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे हमने जब अखिलेश के मित्र विनीत से बात की तब उन्होंने बताया कि अखिलेश बचपन से ही हम सबके चहेते रहे हैं और वह जहां भी उपस्थित रहते हैं वहां का माहौल बहुत खुशमिजाज रहता है अखिलेश जितने बड़े अभिनेता है उतने ही अच्छे इंसान भी हैं और वह सदैव ही अपने दोस्तों के साथ हर परिस्थितियों में खड़े रहते हैं उन्होंने कहा कि वह और उनके दोस्त सौभाग्यशाली हैं कि उनके साथ पढ़ने खेलने और वक्त बिताने का अवसर उन्हें मिला और वह उम्मीद करते हैं कि अखिलेश छत्तीसगढ़ के नाम को ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी रोशन करेंगे।
No comments:
Post a Comment