हेलिकॉप्टर क्रैशः 7 दिन मौत से जंग लड़ते रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, शहीद हुआ हादसे का शिकार 14वां जवान
'हमसफर मित्र न्यूज'
तनिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की जान चली गई थी। जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवान शामिल थे। वहीं हेलिकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का हादसे के बाद से इलाज चल रहा था।
तनिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की जान चली गई थी। जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवान शामिल थे। वहीं हेलिकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का हादसे के बाद से इलाज चल रहा था। बता दें कि 15 दिसंबर बुधवार की सुबह वरुण सिंह का निधन हो गया।
इसको लेकर भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक जानकारी दी कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए भारतीय वायुसेना को गहरा दुख है। उनकी आज सुबह मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है और उनके शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
No comments:
Post a Comment