ग्राम मुरा में 28 दिसबंर को मनाएंगे गुरु घासीदास की जयंती
मुरा से 'लोकेश्वर कोसले'
'हमसफर मित्र न्यूज'
ग्राम मुरा में बाबा गुरु घासीदास की जयंती समारोह का आयोजन 28 दिसम्बर को किया जाएगा।
यहाँ मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसीवा विधानसभा
विशिष्ट अतिथि श्रीमति सुमन देवव्रत नायक , अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा ,श्री टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा ,श्रीमती कंचन टोकेन्द्र गायकवाड़ सभापति जनपद पंचायत तिल्दा ,श्रीमती नूतन ध्रुव (सुजीत कोशले)सरपंच ग्राम पंचायत मूरा ,श्रीमती पुष्पा भगवती साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत मुरा, पंचगण ग्राम पंचायत मूरा ,समस्त क्रेशर मालिकगण ग्राम मूरा ,
शाम 4बजे मंचिय जैत खाम पर पालो चढ़ाएंगे एवं रात्रिकालीन कार्यक्रम सुर मोहनी गोफेलाल गेंदले हरियपुर नवागढ़ की प्रस्तुति होगी।
उक्त जानकारी लकेश्वर कोशले समाजिक कार्यकर्ता ने दिया ।
No comments:
Post a Comment