वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में विद्यार्थियों के लिये एक वर्षीय रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम का हुआ शुभारंभ" - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, November 3, 2021

 वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में विद्यार्थियों के लिये एक वर्षीय रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम का हुआ शुभारंभ"

" 12वीं उत्तीर्ण के साथ  व्यावसायिक रोजगारपरक डिग्री प्राप्त करेंगे विद्यार्थी -बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह

'हमसफर मित्र न्यूज' 


नगरी-धमतरी /   वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में छात्र-छात्राओं के लिये एक वर्षीय रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम का शुभारंभ 3 नवम्बर 2021 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में हुआ । प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, कौशल विकास , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार  मान. मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूलों तथा आईटीआई में संयुक्त रूप से रोजगारोन्मुखी कौशल विकास तथा व्यावसायिक शिक्षा देकर रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी योजना का शुभारंभ किया गया हैं । इस योजना अंतर्गत आदिवासी विकास खण्ड नगरी में छात्र-छात्राओं के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में आईटीआई से समन्वय करके एक वर्षीय सेविंग टेक तथा डीज़ल मैकेनिक ट्रेड का व्यवसायिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण  प्रारंभ किया गया हैं । रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ 3 नवम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डीईओ डॉ रजनी नेल्सन ने बच्चों को अपने स्कूली शिक्षा के साथ-साथ एक वर्षीय रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण लेकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करने को प्रेरित किया । डीईओ ने बच्चों को शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा कर उत्तम शिक्षा के साथ-साथ अपने रोजगार हेतु व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करने को कहा । इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने आदिवासी विकास खण्ड नगरी में आईटीआई के समन्वय से  प्रारंभ किये गये एक वर्षीय सेविंग टेक तथा डीज़ल मैकेनिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम तथा प्रवेशित छात्र-छात्राओं के बारे में बताया ।  विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बच्चों से 12वीं उत्तीर्ण करते ही मिलने वाली एक वर्षीय व्यावसायिक डिग्री के द्वारा अपने स्वयं के रोजगार को शुरू कर अपने भविष्य को संवारने के लिये प्रेरित किया । बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में आईटीआई के समन्वय से प्रारंभ किये गये एक वर्षीय सेविंग टेक पाठ्यक्रम में 20 एवं डीज़ल मैकेनिक ट्रेड में 24 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया गया हैं । जिनकी नियमित कक्षाएँ 8 नवम्बर से प्रारंभ की जावेगी । कार्यक्रम में सहायक संचालक डॉ रविन्द्र नाथ मिश्र , संस्था की प्राचार्य श्रीमती एम. रामटेके, आईटीआई नगरी के प्राचार्य संजय कुमार कंवर, फैकल्टी मेम्बर लीला बिहारी साहू, विजय कुमार, लक्ष्मी कांत बसंत, अनिता सोम व्याख्याता,वरुण किरण साहू, पूनम चंद साहू, खुमान साहू, संकुल समन्वयक द्वय लोमश साहू, उमेश सोम, छात्रा तेजेश्वनी नेताम, हेमशैली साहू, गुंजा शांडिल्य, संजना शांडिल्य सहित अन्य छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं पालकगण उपस्थित थे |

No comments:

Post a Comment