बिल्हा के लूदरु तालाब में डूबने से युवक की मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, November 7, 2021

 

बिल्हा के लूदरु तालाब में डूबने से युवक की मौत

मनितोष सरकार (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिल्हा, 7 नवंबर रविवार । बिल्हा के शनिचरी बाजार के पास वार्ड नं. 5 के एक युवक की मौत वही के लूदरु तालाब में डूबने से हो गई। लूदरु तालाब के पास रहने वाले युवक शिवा ध्रुव उर्फ चक्खु का आज सुबह घर के पास के तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह पेशे से ड्राइवर था और त्योहार के चलते वह छुट्टी के दौरान घर पर था। आज सुबह नहाने के लिए तालाब गया हुआ था। लोगों ने उसे तालाब के पार में बैठकर गुराखू घिसते हुए देखा था। फिर कुछ देर बाद एक युवक नहाने के लिए तालाब में उतरा तो उसके पैर में कोई चीज का छुने का आभास हुआ तो वह उठाया तो देखा शिवा का लाश।

सूत्रों के अनुसार उसे मिर्गी की बीमारी थी। इससे पहले उसे 3-4 बार मिर्गी का दौरा पड़ा था, शायद तालाब में नहाते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, जिससे युवक की मौत हो गयी होगी।

तालाब में मिली लाश से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। आनन फानन में 112 डायल कर युवक को बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवा अपने परिवार में पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा हो गया।

ज्ञात हो कि इस तालाब में पहले भी कईयों की मौत हो चुकी है। तालाब में पानी कम और नीचे पत्थर का चट्टान होने के कारण दुर्घटनावश मृत्यु हो रहा होगा। इस तालाब को नगर पंचायत द्वारा हमेशा अनदेखा किया जाता हैं। कभी ठेका की बात कर कभी और कुछ कहकर तालाब को तालिबान बना दिया। ऐसा कोई गारंटी नहीं है कि इसके बाद भी कोई हादसा नहीं होगा। कई साल पहले इस तालाब से स्थानीय लोगों द्वारा दलदली को हटाया जरूर था पर चट्टान यथावत है। हो सकता है कि तालाब में नहाते समय कूदते वक्त नीचे पत्थर से सीर टकराना अथवा चट्टानों के बीच पैर फंस जाने से मौत हो जाना, कुछ भी हो सकता है। 

No comments:

Post a Comment