हादसा : तीन युवकों को रौंदते हुए निकले पिकप , तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, November 7, 2021

 

हादसा : तीन युवकों को रौंदते हुए निकले पिकप , तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत 

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






औंधी :- आलकन्हार औंधी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। औंधी के नजदीक तीनो बाइक सवार युवक पिकअप गाड़ी से टकरा गया जिससे औंधी निवासी भूपेंद्र और राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी। वही भुनेश्वर की ईलाज के दौरान मौत हो गई। ज्ञात हो कि भूपेंद्र श्रीवास्तव, भूनेश्वर सिन्हा, और राहुल वाकड़े लगभग 23 साल तीनो दोस्त दीपावली के दूसरे दिन गांव से लगे गांव आलकन्हार घूमने निकले थे पर रास्ते में ही विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन से टकरा गए। और तीनों की मौत हो गई। एक ही बाइक पर सवार थे। भूपेंद्र, भुनेश्वर, व राहुल एक ही मोटरसायकल पे सवार थे। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार लगभग 1 बजे बाइक पर तीनो आलकन्हार घूमने निकले थे। औंधी आलकन्हार डोंगरगांव के आगे तिराहे के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन से टकरा गए, जिसके बाद दो लोगो की मौक़े पर ही मौत हो गई। तीनो को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने राहुल व भूपेंद्र को मृत घोषित कर भूनेश्वर की स्थिति को देखते हुए मानपुर अस्पताल रिफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के स्वजन समेत आसपास के लोग मृतक के घर व अं अस्पताल पहुंचे।

No comments:

Post a Comment