डाक्टर उदीत राज बने असंगठित कामगार कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, November 16, 2021

 

डाक्टर उदीत राज बने असंगठित कामगार कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुर । छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय जी ने अखिल भारतीय असंगठित कामगार के नवीन राषटीय अध्यक्ष डॉ उदित राज को बनाए जाने पर हर्ष जताया

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी द्वारा नवीन आदेश जारी किया गया जिसमें कामगार क्षेत्र का कार्यभार सौपा गया छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय जी ने बताया कि अभी असंगठित कामगार कांग्रेस ने मजदूर ठेला चालक रिक्सा चालक गुमटी व असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वालो के लड़ाई लड़ा है अब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी के द्वारा इनका दायरा बढ़ाकर कर्मचारियों के हित मे काम करने के लिए असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस नाम दिया गया है Unorganized workers and employees congress  मै राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बहुत बहुत धन्यवाद व बधाई देता हूं आपके मार्गदर्शन में बेहतर काम होगा आलोक पाण्डेय जी ने बताया कि डॉ उदित राज निचले वर्गो के उत्थान के सदैव कार्यरत रहे डॉ राज कालेज के दिनों में सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में  सक्रीय रूप से शामिल थे 2003 में उन्होंने अपर आयुक्त के पद से इस्तीफा देकर समाज के निचले वर्गों के लिये समर्पित हो गए छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित शोषल मीडिया के पदाधिकारियों ने हर्ष व्याप्त किया प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुप्रीत सिंह अजय काले,पदाधिकारी राहुल साहू,पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों में हर्ष है और सभी से ने बधाई प्रेषित की। 


No comments:

Post a Comment