पति ने पत्नी को बार-बार दहेज़ को लेकर प्रताड़ित कर रहा था पत्नी को सहन नही हुआ तो ट्रेन में कटकर जान दे दिया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, November 22, 2021

 

पति ने पत्नी को बार-बार दहेज़ को लेकर प्रताड़ित कर रहा था पत्नी को सहन नही हुआ तो ट्रेन में कटकर जान दे दिया

'राजकुमार बंजारे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बागबहरा। मृतका गंगोत्री सोनी का विवाह 07 वर्ष पूर्व बागबहरा निवासी ओमप्रकाश सोनी पिता भागीरथी सोनी 30 वर्ष से हुई थी जो की विवाह के ०१ वर्ष बाद से ही ओमप्रकाश सोनी ने अपनी पत्नी गंगोत्री सोनी को ज्यादा दहेज़ न लेन व् मई मई तुम्हारा दूसरा पति होने का ताना देते हुए प्रताड़ित करना शुरू किया,परिजनों द्वारा मृतक की पति ओमप्रकाश सोनी की मांग को मृतक के घर वाले ने पूरा करते गया कुछ समय बाद जब पैस ख़त्म हो जाते तो वह फिर से मृतक गंगोत्री के माध्यम से दबाव पूर्वक घर वाले को फोन करवाता और किसी न किसी कारन से पैसे की मांग करता रहा मांग पूरा न करने पर गंगोत्री को जन से मारनी की धमकी देता था और घर बैठा देने की बात करता था ! तब की बात न बनती तो मृतक गंगोत्री को मायके छोड़ आता था जिससे मृतक गंगोत्री मानसिक रूप से प्रताड़ित होते रही और सहन करते थी! दिनाक 16/11/21 को ओमप्रकाश सोनी द्वारा गंगोत्री २ बच्चों को इसके बड़े भाई प्रमोद सोनी के घर जबरदस्ती छोड़ने गया व् कहा की पैसा नहीं दे सकते तो अपनी बहन अपने पास रखो मृतक के भाई दवा समझाने व् कुछ पैसे देने के बाद ओमप्रकाश सोनी मृतक गंगोत्री व् ०२ बच्चो को फिर अपने साथ ले गया दुसरे दिन परिजनों के फोन आया मृतक गंगोत्री को ओमप्रकाश बोल रहा है की तुम्हारे भाई ने कम पैसा दिया है इसके पश्चात मृतक के पति ओमप्रकाश सोनी ने फिर से प्रताड़ित करना चालू कर दिया की तुमरा किसी दुसरे लड़के के साथ सम्बन्ध है करके हर जगह मृतक गंगोत्री को बेइज्जत क्र घर से निकाल दिया जाता है ! बेचारी गंगोत्री किया करता मृतक गंगोत्री के पास कोई रास्ता नहीं बचा 21/11/2021 को भाइयो को सुचना मिला की उनकी बहन गंगोत्री ट्रेन से कट अपनी जान दे दिया ! जिसकी जाच hc.163 सम्प्पत महापात्रों  द्वारा की जा रही है! भाइयो के द्वारा थाना प्रभारी बागबाहरा महोदय को मृतक गंगोत्री सोनी के पति द्वारा दहेज़ के पैसे की मांग को लेकर दहेज़ प्रताड़ना करते हुए आत्महत्या करने हेतु कार्यवाही करने के लिए  आवेदन प्रस्तुत किया गया है,थाना प्रभारी बागबहराजाँच के बाद उचित कार्यवाही का अस्वासन दिया गया !

No comments:

Post a Comment