बिल्हा के शासकीय अग्रसेन कॉलेज साइबर अपराध के बारे में दी गई जानकारी
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला बिलासपुर के द्वारा बिल्हा के शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में जाकर दिये साइबर अपराध से सम्बंधित जानकारी
कल दिनांक 23.11.2021 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित कुमार झा द्वारा थाना बिल्हा क्षेत्रांतर्गत आने वाले अग्रसेन महाविद्यय बिल्हा जिला-बिलासपुर के महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित प्रोफेसर व छात्र-छात्राओं को होने वाले साइबर फ्राड, एटीएम फ़्राड, ऑनलाइन फ्राड, मेट्रीमोनियल फ़्राड , यूपीआई संबंधी फ्राड, सोशल साइट्स से सम्बंधित फ्राड तथा सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के कि सुझाव आदि के बारे में जानकारी देते हुए उससे बचने के उपाय भी बताये । इस दौरान थाना प्रभारी बिल्हा व स्टाफ उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment