दगोरी में हरसोउल्लास के साथ मनाया गया गौरी गौरा पर्व
दगोरी से 'नीतेश साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज
दगोरी । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी समुदाय के लोगो ने दगोरी में अपनी ईस्ट देवी देवता गौरी गौरा का पर्व मनाया। गांव के लोगो ने पूजा अर्चना कर के आशीर्वाद लिया गया साथ मे बड़ी संख्या से श्रद्धालुओं की जन सैलाब देखने मिला,इस पर्व में आदिवासी युवा लोगो की अलग पहचान देखने को मिला, उन्होंने उल्लास के साथ जय कारे भी लगाए और एकता का भी संदेश देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment