दिल दहला देने वाली घटना में एक भाई ने दूसरे भाई पर हंसिये से वार कर उसकी जान ले ली।
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । यहां तक कि मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर भी हत्यारे ने हमला कर दिया। जरहाभाटा डल्ला गली में रहने वाले नशेड़ी विजय कुर्रे ने किसी बात पर विवाद करते हुए अपने भाई मनोज कुमार कुर्रे पर मंगलवार की दोपहर हंसिये से जानलेवा वार कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।इधर घटना की जानकारी पाकर सिविल लाइन पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर बदहवास आरोपी विजय कुर्रे ने पुलिस पार्टी पर भी हंसिये से दो बार वार कर दिया। इस हमले में कांस्टेबल शिव जोगी के सर पर चोट लगी है तो वहीं थाना प्रभारी शनिप रात्रे पर भी हमला किया गया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उनकी बहन शशि सूर्यवंशी भी वहीं मौजूद थी। आरोपी ने अपनी बहन और मां पर भी तवे से हमला किया था। यानी कुल मिलाकर नशे की हालत में आरोपी पूरी तरह से अपना दिमागी संतुलन खो चुका था, जिसे करीब 1 घंटे की मशक्कत से बाद में बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आरोपी विजय कुर्रे को गिरफ्तार किया। पता चला कि मृतक और हत्यारा दोनों ही नशे के आदी है, और ऐसे ही किसी विवाद में एक भाई दूसरे भाई की जान का दुश्मन बन गया। फिलहाल पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है जिसके ऊपर हत्या के साथ शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिस कांस्टेबल की हत्या के प्रयास करने का भी मामला पंजीबद्ध किया जायेगा।
शनिप कुमार रात्रे,,थाना प्रभारी सिविल लाइन
No comments:
Post a Comment