मजदूरी की पैसा मांगने पर तलवार से हाथ काटकर कर दिया अलग - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, November 20, 2021

 

मजदूरी की पैसा मांगने पर तलवार से हाथ काटकर कर दिया अलग 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रीवा: रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र डोलमऊ गांव में एक दिल को दहला देने वाला मामला देखने में सामने आया है. जहां पर एक व्यक्ति को अपनी मजदूरी के पैसे मांगने पर उसका हाथ तलवार से काट कर अलग कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए रीवा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


बता दें कि दिल दहला देने वाली यह पूरी घटना सिरमौर थाना क्षेत्र डोलमऊ गांव की है. जहां पर एक गरीब को अपनी मजदूरी का पैसा मांगना उस वक़्त महंगा पड़ गया, जब पैसा मांगने के बदले उसका हाथ धारदार हथियार से काट लिया गया और वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.


पैसे मांगने पर काट दिया हाथ

दरअसल मजदूर शोक साकेत पेशे से मजदूरी का का काम करता है, हाल ही में उसने अपने गांव के पास ही डोलमऊ गांव में गणेश मिश्रा के यहां मजदूरी का कार्य किया था और शनिवार को उसी का पैसा लेने गया था. जब वह अपनी मजदूरी गणेश से मांगा तो वो काफी नाराज हो गया है और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका हाथ काट कर अलग कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 


आरोपी फरार, मौत से संघर्ष जारी

घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल कराया गया. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद कुछ लोगों ने पीड़ित का हाथ छुपाने की भी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसको ढूंढ़कर अस्पताल भिजवा दिया. जिससे उसका हाथ जोड़ा जा सके. हालांकि हाथ अलग हो जाने की वजह से पीड़ित का काफी खून बह गया है और वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

No comments:

Post a Comment