उद्योग में बड़ा हादसा फर्नेस भठ्ठी फटने से दो मजदूरों की मौत मामला दबाने की कोशिश
दुर्गा प्रसाद बंजारे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
धरसीवा । रायपुर से लगे धरसीवां के कपसदा स्थित फॉर्च्यून मैटेलिक लिमिटेड फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है भट्टी फटने से गिरे गर्म लोहे के नीचे दबने से 2 मजदूरों की मौके पर मौत.... आधी रात को हुए हादसे में बिहार निवासी इलेक्ट्रिशियन कपिल कुमार 48 और उसके हेल्पर रीवा मप्र निवासी भूपेंद्र पटेल 28 साल की मौके पर मौत....मामला दबाने की कोशिश के चलते फैक्ट्री पहुंचे परिजनों को किया जा रहा है गुमराह असल में मामला धरसीवां थाना इलाके कपसदा स्थित फारच्युन फैक्ट्री का का मामला है ।
No comments:
Post a Comment