एसीबी कंपनी के मालिक के घर हुई चोरी का खुलासा,नौकर एवं उसकी पत्नी ने रची थी चोरी की साजिश - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, November 16, 2021



एसीबी कंपनी के मालिक के घर हुई चोरी का खुलासा,नौकर एवं उसकी पत्नी ने रची थी चोरी की साजिश

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





दीपका। दीपका थाना क्षेत्रातर्गंत ग्राम बतारी स्थित एसीबी कंपनी के मालिक के घर हुए चोरी के मामले मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी मे शामिल 03 आरोपी, चोरी गए लॉकर सहित लगभग 30 लाख का मशरूका बरामद किया गया है । मामले मे 04 आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु 02 टीम नेपाल बार्डर पर आरोपियों की तलाष कर रही है। इस मामले के आरोपियो तक पहुॅचने में सीसीटीवी फुटेज एवं आरोपियो के द्वारा उपयोग किये गए शराब के बोतल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


प्रार्थी के द्वारा थाना दीपका मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम बतारी एसीबी कंपनी के मालीक श्री वीर सिंह सन्धु के घर के पीछे से घर के अंदर प्रवेश कर दरवाजे का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा कमरे के दराज को तोड़कर सोना हीरा से बना हुआ आभूषण कुछ नगदी रकम एवं कमरे मे रखा 01 लॉकर चोरी कर ले गए है जिसमे सोने एवं हीरे के जेवरात भरे हुए है। अज्ञात चोर द्वारा लगभग 40 से 50 लाख रू. के आभूषणो की चोरी की गई है।\

No comments:

Post a Comment