वार्ड नंबर 43 में प्रज्ञा शील महिला सहकारी समिति मर्यादित का उद्घघाटन अटल श्रीवास्तव ने किया
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। माननीय मुख्यमंत्री के मंशाअनुरूप प्रदेश में सहकारी समिति के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने वाह दूरदराज जाकर राशन लेने के परेशानियों को देखते तथा बिलासपुर नगर निगम में और अधिक वार्ड का विस्तार करने के बाद राशन दुकानो की बढ़ोतरी की गई इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर वार्ड क्रमांक 43 बंसीलाल धितलहरें नगर देवरी खुर्द सफेद खदान के मुख्य मार्ग पर सरकारी प्राइमरी स्कूल के सामने प्रज्ञा शील महिला सहकारी समिति मर्यादित उचित मूल्य की दुकान पंजीयन क्रमांक 490 आईडी क्रमांक 40 100 11 27 का उद्घघाटन किया
इस कार्यक्रम में जफर भाई , महापौर रामशरण यादव सभापति,शेख नजरउद्दीन , प्रदेश प्रवक्ता आदरणीय अभय नारायण , जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस ग्रामीण अनीता लवहात्रे वार्ड पार्षद परदेसी राज , बाटू सिंह , ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर प्रतिमा सहारे श्रीमती रंजीता सिंह श्रीमती अंजू साहू , विनोद यादव श्रीमती आरती ठाकुर, इशहाक कुरैशी , रामकुमार कश्यप वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव राजेश वस्त्रकार ,अमित सहारे , विकास रजक , अनिल पांडे की उपस्थिति रही ।
No comments:
Post a Comment