प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों तथा महंगाई को लेकर जन जागरण अभियान चल रहा है।
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः 26/11/2021 शुक्रवार को महंगाई के खिलाफ जनजागरण पदयात्रा अभियान में ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व में केवटाडिह से पदयात्रा रवाना हुआ.
बढती महगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के द्वारा जनजागरण पदयात्रा अभियान में कांग्रेसियों ने लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार की तीन साल की उपलब्धि को बतलाया साथ ही केंद्र सरकार मोदी सरकार की विफलताओं से भी लोगों को अवगत कराया।इस दौरान नरेन्द्र मोदी हाय हाय,तेरी मनमानी नही चलेगी, सहित कई तरह के नारे लगाते रहे।पूर्व के कांग्रेस सरकार और मौजूदा केन्द्र की भाजपा सरकार के बीच समानो पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्यान्न के बढे हुए कीमतों की तुलना करते हुए मोदी सरकार के गरीब विरोधी नीतियों का जमकर आलोचना करते रहे।
जनजागरण अभियान पदयात्रा में ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय सहित विधायक, कांग्रेस नेता शामिल हुए. इनके साथ ही सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यकर्ता ने हाथों में पेट्रोल-डीजल के भावों को लेकर, महंगाई को कम करने आदि को लेकर बैनर ले रखी थी, इसके साथ ही पूरे रास्ते कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और महंगाई के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राय ने कहा कि महंगाई और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर जनजागरण अभियान की शुरूआत की गई है. हम गांव-गांव गली गली मोहल्ले पर जाकर जन जागरण कर रहें हैं.जनता को बता रहें हैं कि मोदी सरकार महंगाई घटाने का वादा करके देश में आई थी. लेकिन महंगाई घटा नहीं पाई. गरीब का जीना मुश्किल हो गया है,मोदी सरकार नौटंकी कर रही है. केन्द्र ने पेट्रोल-डीजल में 5-10 रुपये घटाए हैं, उससे महंगाई कम होने वाली नहीं है।हम लोगों को जागृत करेंगे और एक दिन मोदी सरकार को कुर्सी छोडना पड़ेगा।
पूर्व विधायक दीलिप लहरिया ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पेट्रोल-डीजल की दरों के कारण बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरे मेंं लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य की कांग्रेस सरकार को दबाने का काम कर रही है, सबसे पहले राज्य सरकार ने ही वैट में राहत दी, पहले केंद्र सरकार ने तेलों के दाम बढ़ाए, अब थोड़ी राहत देकर जनता को गुमराह किया जा रहा है, मनमोहन सिंह की सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम ज्यादा थे, लेकिन तेलों के दाम कम थे, केंद्र की बीजेपी सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम है, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी रही है, बीजेपी कुछ दिन से लगातार मंथन कर रही है कि उपचुनाव में आखिर कैसे हुई उनकी जमानत जब्त लेकिन जनता की समस्याओं को लेकर मंथन नहीं कर रही है।अगर कोई विकास कर सकता है तो कांग्रेस ही कर सकता है।महंगाई जो इस कदर बढ रही है भाजपा के कारण बढ रही है।भाजपा को भगाना है कांग्रेस की सरकार बनाना है।कांग्रेस परिवार हमारा परिवार है अपने परिवार का साथ दीजिए।
दूसरी ओर कांग्रेस के जनजागरण पदयात्रा अभियान में सभापति राजेश्वर भार्गव शामिल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से किए गए वादों में केंद्र सरकार फेल हुई है. जनता महंगाई की मार से परेशान हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार कोई सुध नहीं ले रही है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से और चीजों में भी इसक असर दिख रहाहै.सभापति राजेश्वर भार्गव ने केंद्र की बीजेपी सरकार हर क्षेत्र में फेल बताया.कांग्रेस का साथ दीजिए कांग्रेस की सरकार किसानों मजदूरों की हितैषी सरकार है।
आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व में जनजागरण अभियान में पूर्व विधायक दीलिप लहरिया, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव,ब्लॉक महिला अध्यक्ष सुकृता खुटे, जयंत मनहर,अनिल निषाद,भाऊ पाठक ,बिन्दु जायसी। ,आंगन बाई धनवार,दीनु,उपाध्यक्ष लक्ष्मी भार्गव, पुतन दुबे,मुकेव बंजारे, उदय भार्गव, भोला साहू,विजय नामदेव,सुभाष टंडन, रूपेश रोहिदास,दीपक कुर्रे, विक्रम तिवारी,आरती राजपूत, निर्मला रात्रे,प्रियंका,मीडिया प्रभारी राजू तिवारी,मुरारी लाल साहू,दिनेश साहू,लोचन साहू,चंदराम साहु,गोवर्धन साहू,रामकुमार साहू। क्षेत्रीय कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता सहित कांग्रेसीजन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment