विधिक सेवा जन जागरण कार्यक्रम ग्राम पत्थरखान एवं पत्थरखान भाठा में सम्पन्न
'मनितोष सरकार' (संपादक) की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा, 7 नवंबर रविवार। उच्च न्यायालय के आदेश के तहत बिल्हा विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश माननीय श्रीमान श्याम कुमार साहू एवं माननीय श्रीमान पार्थ तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 7 नवंबर 2021 दिन रविवार को बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पत्थरखान में विधिक सेवा जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान एडवोकेट श्री श्याम कार्तिक पटेल और पेरालिगल वॉलंटियर तथा 'हमसफर मित्र न्यूज' के संपादक श्री मनितोष सरकार एवं पूर्व वॉलंटियर राजकुमार पाटले द्वारा कार्यक्रम का शुरूआत तथा समापन किया गया।
बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पत्थरखान में आज दोपहर को गांव के लोगों को विधिक सेवा के बारे में अहम जानकारियां दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में गांव वासी मौजूद रहे। तत्पश्चात ग्राम पत्थरखान भाठा में भी कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें बड़ी संख्या में भाठा के नागरिक एवं नाबालिग बच्चे उपस्थित रहे। उन बच्चों को अच्छा मार्ग दिखाते हुए नशे से वर्जित रहने का और अपराध न करने का सुझाव दिया गया। साथ ही अपराध क्या होता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
एडवोकेट श्री श्याम कार्तिक पटेल एवं वॉलंटियर मनितोष सरकार का अगला कार्यक्रम 13 और 14 नवम्बर को शनिचरी बाजार बिल्हा एवं ग्राम भैसबोड, डोंड़की और गोढ़ी जैसे गांवों में होना तय किया गया है।
No comments:
Post a Comment