तिफ़रा में जन जागरण अभियान पदयात्रा प्रारंभ
बिलासपुर से 'गणेश सागर' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान तथा ज़िला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बढ़ती महँगाई एवं केन्द्र सरकार की नाकामियों के ख़िलाफ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिफ़रा द्वारा नगर निगम वार्ड क्रमांक - 8 चित्रकांत जायसवाल नगर में जन जागरण अभियान पदयात्रा कि शुरूवात की गई जिसमें पदयात्रा मन्नाडोल से प्रारंभ कर इन्द्रपूरी होते हुए विद्युत नगर में समापन किया गया इस बीच चौक चौराहे में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सम्बोधन के माध्यम से केन्द्र सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुँचाने का काम किया ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू के नेतृत्व में आयोजित पदयात्रा में मुख्य रूप से जन जागरण अभियान तिफ़रा ब्लाक के प्रभारी अभयनारायण राय, छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,अमित यादव, मनोज पाटकर, पवन साहू, प्रताप वर्मा, बंटी साहू, बाबा खान, एल के लाडिया, बिहारी सिंह, महेश ठाकुर, दिनेश यादव, त्रिलोकि वर्मा, रामकुमार मनहर, रमाकान्त साहू, सचिन भवानी, अक्षय नवरंग, अशद खान, आकाश यादव, लक्ष्मण ध्रुव, गणेश सागर, नागेश ध्रुव, भारत बघेल, संदीप बंजारे, पप्पू ठाकुर, रमेश सोनी, धनंजय तिवारी, बबलू यादव, सुनील यादव, सुनील पाटकर, रमेश राजपूत, गौरव सिंह, शुशांक वैद्य, खेमलाल साहू, लक्ष्मी साहू, पन्नीलाल सूर्यवंशी, गट्टू गर्वे, कारण प्रजापति, करन प्रजापति, प्रिंशु, राकेश,जीतेश,खेमू, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण शामिल हुए !
No comments:
Post a Comment